विदेश मंत्री के 'माफी मांगने' वाला फेक AI वीडियो हो रहा सर्कुलेट, सरकार ने बताया 'प्रोपेगैंडा'

भारत सरकार के पीआईबी फैक्ट चेक ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के एक फेक एआई जेनरेडेट वीडियो को लेकर लोगों को आगाह किया है। पीआईबी के अनुसार, जयशंकर का 'माफी मांगने' वाला एआई वीडियो सर्कुलेट हो रहा है जो फर्ज़ी है और 'झूठे प्रोपेगैंडा' का हिस्सा है। सरकार ने लोगों से गलत जानकारी पर विश्वास नहीं करने को कहा है।

Load More