वेनेज़ुएला के इस इलाके में गिरती और कड़कती है दुनिया की सबसे ज़्यादा आकाशीय बिजली

वेनेज़ुएला में कैटाटुम्बो नदी और माराकाइबो झील के मिलन स्थान पर 'कैटाटुम्बो लाइटनिंग' है जिसे दुनिया की 'लाइटनिंग कैपिटल' भी कहा जाता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, गर्म हवाओं और झील से उठने वाली नमी से यहां की पहाड़ियां बिजली के तूफान पैदा करती हैं। यहां साल में 280 रातों में करीब 10 घंटे तक आसमान में बिजली चमकती रहती है।

Load More