वेनिस में बेज़ोस की शादी के लिए बुक किए गए 90 प्राइवेट जेट और 5 लग्ज़री होटल
वेनिस (इटली) में अपनी वेडिंग पार्टी के लिए एमेज़ॉन के फाउंडर जेफ बेज़ोस और पत्रकार लॉरेन सैंचेज़ ने कई वीआईपी को आमंत्रित किया है। आयोजकों ने मेहमानों के लिए 90 प्राइवेट जेट और कम-से-कम 30 वॉटर टैक्सी बुक की हैं। वहीं, शहर के सबसे लग्ज़री होटलों में से 5 को अनुमानित 200-250 मेहमानों के लिए बुक किया गया है।