विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी को मिला 114% का हाइक, अब भी CEO की सैलरी से 400% है कम

विप्रो लिमिटेड के एग्ज़ीक्यूटिव चेयरमैन रिशद प्रेमजी का वित्त वर्ष 2024-25 में पारिश्रमिक दोगुना (114%) से अधिक होकर करीब ₹13.7 करोड़ हो गया। हालांकि, वह अब भी कंपनी के सीईओ श्रीनिवास पलिया के पारिश्रमिक से करीब 400% कम है। श्रीनिवास की सालाना आय करीब ₹53.64 करोड़ है। वित्त वर्ष 2023-24 में रिशद प्रेमजी ने कोई ‘कमीशन’ नहीं लिया था।

Load More