वैभव सूर्यवंशी की ऐतिहासिक पारी के बाद 'चेन कुली की मैन कुली' के किरदार से हो रही उनकी तुलना
आरआर के ओपनर वैभव सूर्यवंशी के ऐतिहासिक शतक के बाद उनकी तुलना फिल्म 'चेन कुली की मैन कुली' के नन्हे क्रिकेटर से हो रही है। फिल्म में दिखाया गया था कि 13-14 साल के एक लड़के को जादुई बैट मिलने के बाद वह भारतीय टीम में शामिल हो गया था। वैभव ने सोमवार को 35 गेंदों में शतक जड़ा।