विमानों की तरह कारों में भी होता है ब्लैक बॉक्स, जानिए कैसे करता है काम

विमानों की तरह कारों में भी ब्लैक बॉक्स होता है जिसे इवेंट डाटा रिकॉर्डर (ईडीआर) कहा जाता है। यह दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में मददगार है। ईडीआर आमतौर पर पावरट्रेन कंट्रोल मॉड्यूल या एयरबैग कंट्रोल मॉड्यूल में पाया जाता है और यह दुर्घटना होने से ठीक पहले, उसके दौरान और उसके बाद की जानकारी लॉक करता है।

Load More