विमान क्रैश के बाद एअर इंडिया से जुड़ी कंपनी में हुई पार्टी, 4 अफसरों से मांगा गया इस्तीफा
एअर इंडिया को गेटवे सर्विस देने वाले एआईएसएटीएस के 4 वरिष्ठ अधिकारियों से इस्तीफा मांगा गया है। अहमदाबाद में प्लेन क्रैश के कुछ दिन बाद उनके गुरुग्राम वाले दफ्तर में पार्टी करते कर्मचारियों के वीडियो वायरल हुए थे जिनमें स्टाफ के साथ सीओओ अब्राहम ज़कारिया नाचते दिखे थे। एआईएसएटीएस ने कहा कि यह व्यवहार उनके मूल्यों के अनुरूप नहीं है।