वियतनाम में तूफान 'यागी' से 197 लोगों की हुई मौत, 800 लोग घायल

एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, वियतनाम में तूफान 'यागी' के कारण कम-से-कम 197 लोगों की मौत हो गई व 800 लोग घायल हो गए हैं। वहीं, सरकार के मुताबिक, भीषण बारिश और बाढ़ में करीब 128 लोग लापता हैं। बकौल सरकार, इस प्राकृतिक आपदा में 2 लाख 50 हजार हेक्टेयर से ज़्यादा फसलें नष्ट हो गई हैं।

Load More