वायरल लाबुबू डॉल्स बनाने वाली कंपनी के सीईओ चीन के 10वें सबसे अमीर शख्स बने
फोर्ब्स की रियल-टाइम अरबपतियों की सूची के अनुसार, वायरल लाबुबू डॉल्स बनाने वाली कंपनी पॉप मार्ट के सीईओ वॉन्ग निंग, चीन के 10वें सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। $22.7 बिलियन की कुल संपत्ति के साथ 38-वर्षीय निंग अब चीन के टॉप 10 बिलियनेयर की सूची में सबसे युवा हैं। यह डॉल हॉन्ग-कॉन्ग के आर्टिस्ट कासिंग लुंग ने बनाई है।