विराट के हमेशा परीक्षाओं में अच्छे नंबर आते थे: उनकी बचपन की टीचर

दिल्ली के विशाल भारती पब्लिक स्कूल में विराट कोहली की टीचर रह चुकीं विभा सचदेव ने कहा कि बचपन में परीक्षाओं में विराट के हमेशा अच्छे नंबर आते थे और वह औसत से बेहतर प्रदर्शन करते थे। सचदेव ने कहा, "जब वह प्रैक्टिस में अधिक समय देते थे तो परीक्षा में उनके कुछ कम नंबर आते थे।"

Load More