विराट कोहली के लाइक से 30% तक बढ़ी अवनीत कौर की ब्रैंड वैल्यूः रिपोर्ट
डिजिटल ट्रैकिंग एजेंसी बज़क्राफ्ट के अनुसार, विराट कोहली द्वारा ऐक्ट्रेस अवनीत कौर की तस्वीर पर लाइक किए जाने से उनकी ब्रैंड वैल्यू में 30% तक की बढ़ोतरी हुई है। बकौल रिपोर्ट, उनके एक सोशल मीडिया पोस्ट का मूल्य ₹2,00,000 से बढ़कर ₹2,60,000 तक हो गया है। वहीं, घटना के बाद से अब तक अवनीत के 10 लाख फॉलोअर्स बढ़े हैं।