वाराणसी के गंजारी क्रिकेट स्टेडियम में ओडिशा की काली मिट्टी से बनेंगी 14 पिचें
वाराणसी में बन रहे गंजारी क्रिकेट स्टेडियम में ओडिशा की काली व महाराष्ट्र की लाल मिट्टी से 14 पिचें बनाई जा रही हैं। यूपीसीए के प्रोजेक्ट निदेशक सरोज शुक्ला ने बताया कि स्टेडियम में 30,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। स्टेडियम का निर्माण कार्य 42% पूरा हो चुका है और इसका निर्माण 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।