वीर दास ने एअर इंडिया की तारीफ में लिखा पोस्ट, 'PR स्टंट' बताए जाने के बाद किया डिलीट
स्टैंड-अप कॉमेडियन और अभिनेता वीर दास ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने लंदन से एअर इंडिया की फ्लाइट में यात्रा की जो 'बढ़िया' रही। एक X यूज़र के इसे पीआर स्टंट बताने पर उन्होंने कहा, "एयरलाइन का समर्थन करता हूं क्योंकि...उनके प्रति मेरा पक्षपातपूर्ण इतिहास है...मेरे दादाजी...एअर इंडिया के लिए काम करते थे।" बाद में उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिया।