वॉरेन बफेट को बड़ा झटका! Kraft Heinz में डूबे ₹31600 करोड़

दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट की कंपनी बर्कशायर हैथवे ने अपने प्रमुख निवेश Kraft Heinz Co. में ₹31,600 करोड़ का नुकसान बुक किया है। दरअसल, Kraft Heinz के शेयर की मार्केट वैल्यू अब उनकी बैलेंस शीट में दिखाए गए मूल्य से काफी कम हो गई इसलिए बर्कशायर को अकाउंट में निवेश की वैल्यू घटानी पड़ी और उसे नुकसान दिखाना पड़ा।

Load More