वॉरन बफेट ने 24 घंटे में गंवाए $1.5 बिलियन, टॉप 10 अमीरों की सूची से हो सकते हैं बाहर

हिन्दुस्तान के मुताबिक, दिग्गज निवेशक वॉरन बफेट ने पिछले 24-घंटे में $1.54 बिलियन गंवाए हैं जिसके कारण वह दुनिया के टॉप-10 अमीरों की सूची से बाहर हो सकते हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, बफेट $140 बिलियन की संपत्ति के साथ 10वें स्थान पर हैं जबकि $139 बिलियन के साथ डेल टेक्नोलॉजीज़ के प्रमुख माइकल डेल 11वें स्थान पर हैं।

Load More