विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' का नाम बदला, इस तारीख को होगी रिलीज़
फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने अपनी आगामी फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' का नाम बदलकर 'द बंगाल फाइल्स' कर दिया है। उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "12 जून को इसका टीज़र आ रहा है और 5 सितंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। गौरतलब है, इससे पहले यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज़ होने वाली थी।