विवेक ओबेरॉय ने एक साल में अपनी कंपनियों के लिए जुटाए ₹8500 करोड़, किया मारवाड़ी का ज़िक्र
अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने सीएनबीसी को बताया है कि उन्होंने पिछले 1 साल में अपनी कंपनियों के लिए ₹8500 करोड़ जुटाए हैं। उन्होंने कहा, "कहीं ना कहीं आपको मारवाड़ी माइंडसेट के साथ सिलिकॉन वैली से शादी करनी होगी और यह शादी होनी ही चाहिए।" विवेक की 12 कंपनियों में से 2 आईपीओ लाने की तैयारी कर रही हैं।