विश्व ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप 2029 और 2031 की मेज़बानी के लिए बोली लगाएगा भारत

भारतीय ऐथलेटिक्स महासंघ के प्रवक्ता आदिल सुमारिवाला ने रविवार को कहा कि भारत विश्व ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप के 2029 और 2031 दोनों सत्र की मेज़बानी के लिए बोली लगाएगा। उन्होंने कहा कि भारत को किसी एक सत्र की मेज़बानी मिलने की उम्मीद है। सितंबर 2026 में विश्व ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप 2029 और 2031 के मेज़बान की घोषणा की जाएगी।

Load More