वैश्विक स्तर पर 1.5 करोड़ लोगों को गैस्ट्रिक कैंसर का खतरा, भारत सबसे प्रभावित देशों में: स्टडी

एक वैश्विक अध्ययन में बताया गया है कि 2008-2017 के बीच पैदा हुए 1.5 करोड़ से अधिक लोगों में एच. पाइलोरी बैक्टीरिया से गैस्ट्रिक कैंसर (स्टमक कैंसर) हो सकता है। बकौल स्टडी, चीन के बाद इसके सबसे ज़्यादा केस भारत में रिपोर्ट होंगे। इसे साइलेंट किलर भी कहते हैं और कैंसर संबंधी मौतों का यह 5वां सबसे बड़ा कारण है।

Load More