विज़डन ने जारी की भारत के अब तक के 6 महानतम टेस्ट बल्लेबाज़ों की सूची

विज़डन ने विराट कोहली के संन्यास के बाद भारत के 6 महानतम टेस्ट बल्लेबाज़ों की सूची जारी की है। सचिन तेंदुलकर सूची में पहले स्थान पर हैं जिनके बाद सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ हैं। विज़डन ने विराट कोहली को चौथा स्थान देते हुए कहा, "अगर कोहली 2020 के बाद खराब फॉर्म में नहीं होते...तो वह शायद टॉप-3 में होते।"

Load More