वज़न घटाने वाली दवाओं से जा सकती है आंखों की रोशनी: स्टडी

एक अध्ययन के मुताबिक, टिरज़ेपेटाइड जैसी वज़न घटाने वाली दवाओं के चलते गंभीर नेत्र रोगों और दृष्टि हानि का जोखिम बढ़ सकता है। टिरज़ेपेटाइड लेने वाले 1,59,000 टाइप-2 मधुमेह रोगियों में से 35 में नॉन-आर्टेरिटिक एंटीरियर इस्केमिक ऑप्टिक न्यूरोपैथी (एनएआईओएन) पाई गई। यह स्थिति ऑप्टिक नर्व में ब्लड फ्लो अचानक रुकने/कम होने पर होती है जिससे अंधापन हो सकता है।

Load More