वतन के लिए थोड़ी खुद्दारी होनी चाहिए: हानिया संग दिलजीत के काम करने पर ऐक्टर पुनीत इस्सर

'सरदार जी-3' में पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस हानिया आमिर संग दिलजीत दोसांझ के काम करने को लेकर ऐक्टर पुनीत इस्सर ने कहा है, "मेरा मानना है कि जब दिलजीत ने फिल्म शुरू की थी तब दोनों देशों में सबकुछ सामान्य था।" उन्होंने कहा, "उस समय...किसी ने आपत्ति नहीं जताई...लेकिन हमारे अंदर थोड़ी खुद्दारी होनी चाहिए। वतन के लिए, अपने गुरुओं के लिए।"

Load More