वर्क फ्रॉम होम में छोटे बच्चे को कैसे मैनेज कर सकते हैं माता-पिता?
'हिन्दुस्तान' न्यूज़ पोर्टल के एक आर्टिकल में वर्क फ्रॉम होम में छोटे बच्चे को मैनेज करने के टिप्स दिए गए हैं। इनमें टाइम मैनेजमेंट सीखना, बच्चे को पज़ल गेम्स सिखाकर उनमें उलझाकर रखना, बच्चे को कुछ देर टीवी चलाकर व्यस्त रखना, बच्चे पर ध्यान रखते हुए उसे शैतानी करने देना और बच्चे को ड्राइंग करने में व्यस्त रखना शामिल है।