वह कभी दूसरी महिला के लिए सीरियस नहीं होंगे: आदित्य पंचोली के अफेयर्स पर उनकी पत्नी ज़रीना

ऐक्ट्रेस ज़रीना वहाब ने पति आदित्य पंचोली के अफेयर्स को लेकर कहा है, "यह गलत है लेकिन सबका एक दौर होता है जो आता है और चला जाता है। मैं इन दौर को कभी सीरियसली नहीं लेती।" उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि वह (आदित्य) कभी किसी और के लिए सीरियस नहीं होंगे क्योंकि वह मुझसे बहुत प्यार करते हैं।"

Load More