वह बंगाली आदमी है, उसकी मां व बहन बंगाल की आइटम होंगी: कमलनाथ पर एमपी मंत्री इमरती
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से 'आइटम' बुलाए जाने के बाद मंत्री इमरती देवी ने कहा है, "वह बंगाली आदमी है, मेरे प्रदेश का आदमी नहीं है।" उन्होंने कहा, "उसकी मां व बहन बंगाल की आइटम होंगी तो हमें ये पता थोड़े है।" दरअसल, चुनाव आयोग ने 'आइटम' वाले बयान पर कमलनाथ को नोटिस भेजा है।