वह मुगल बादशाह जिसकी 'जादुई थाली' पहचानती थी 'ज़हरीला खाना'

ज़हर मिलाकर दिए जाने के डर से मुगल बादशाह शाहजहां ने अपने खाने के लिए एक विशेष तरह की 'जादुई थाली' बनवाई थी जिसमें ज़हरीला खाना परोसते ही थाली का रंग बदल जाता था और वह टूट जाती थी। यह थाली आज भी आगरा के ताज़ म्यूज़ियम में रखी हुई है। बादशाह ने खाना चखने वालों को भी रखा था।

Load More