वह हर दिन नमाज़ में मेरे लिए दुआ करती है: मदर्स डे पर मां संग वीडियो शेयर कर हिना खान
स्तन कैंसर से जूझ रहीं अभिनेत्री हिना खान ने मदर्स डे पर अपनी मां संग एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, "इसे (यह वीडियो) मेरे भाई ने रमज़ान के दौरान शूट किया था...वह (मां) हर दिन नमाज़ में मेरे लिए दुआ करती है, हर प्रार्थना में रोती है और मेरी भलाई व स्वास्थ्य की प्रार्थना करती है।"