'वादा रहा सनम' गीत लिखने वाले गीतकार अनवर सागर का 70 वर्ष की उम्र में निधन

गीतकार अनवर सागर का उम्र संबंधी बीमारियों के चलते बुधवार को 70-वर्ष की आयु में मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में निधन हो गया। उन्होंने 'विजयपथ', 'याराना' (1995) जैसी फिल्मों के गीत लिखे और उनकी आखिरी फिल्म मेहुल कुमार की ‘कितने दूर...कितने पास' (2002) थी। अक्षय कुमार की फिल्म 'खिलाड़ी' (1992) का उनका गाना ‘वादा रहा सनम’ काफी मशहूर रहा।

Load More