वायरल हुई तस्वीर में दिख रही ग्रीनलैंड में पिघलती हुई बर्फ
ग्रीनलैंड में पिघलती हुई बर्फ पर स्लेज डॉग्स (गाड़ी खींचने वाले कुत्तों) की तस्वीर वायरल हो रही है। डेनिश मौसम विज्ञान संस्थान के 'सेंटर फॉर ओशियन ऐंड आइस' के स्टेफन ओलसन द्वारा ली गई तस्वीर में कुत्तों के पैरों का कुछ हिस्सा पानी में डूबा हुआ दिख रहा है। ओलसन के मुताबिक, पानी के नीचे 1.2 मीटर मोटी बर्फ थी।