वाराणसी में छोटी गैबी में 3 मंज़िला मकान से छात्रा ने लगाई छलांग, हुई मौत
वाराणसी के छोटी गैबी क्षेत्र में एक 20 वर्षीय छात्रा ने मंगलवार रात करीब 11 बजे तीन मंज़िला मकान की छत से कूदकर जान दे दी। बकौल पुलिस, छात्रा की मोबाइल डिटेल चेक करने के बाद उसके मरने की वजह स्पष्ट हो सकती है। छात्रा की सहेली के मुताबिक, वह देर रात किसी से फोन पर बात कर रही थी।