वाराणसी में पिता की डांट से नाराज़ होकर भागा पंचायत सदस्य का बेटा 12 घंटे बाद मिला

रैमला गांव (वाराणसी) निवासी ज़िला पंचायत सदस्य उमेश यादव का बेटा प्रिंस (13) करीब 12 घंटे के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रिंस कैंट स्टेशन पर गुरुवार को दिखा जिसकी सूचना एक कर्मचारी ने पुलिस को दी। बकौल पुलिस, पिता की डांट से नाराज़ होकर प्रिंस ट्रेन से जौनपुर चला गया था और बाद में कैंट आ गया।

Load More