विंग कमांडर दीपिका मिश्रा बनीं 'वायुसेना पदक’ पाने वाली पहली महिला अधिकारी
भारतीय वायुसेना के प्रवक्ता के अनुसार, विंग कमांडर दीपिका मिश्रा गुरुवार को 'वायुसेना पदक’ पाने वाली भारतीय वायुसेना की पहली महिला अधिकारी बन गईं। बकौल प्रवक्ता, दीपिका मिश्रा हेलीकॉप्टर पायलट हैं और उन्हें अगस्त 2021 में मध्य प्रदेश में बाढ़ राहत अभियान के दौरान महिलाओं और बच्चों सहित 47 लोगों की जान बचाने के लिए सम्मानित किया गया है।