विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट ने वेदांत शारदा से की सगाई, फिल्ममेकर ने शेयर कीं तस्वीरें

फिल्ममेकर व राइटर विक्रम भट्ट और उनकी पूर्व पत्नी अदिति की बेटी कृष्णा भट्ट की वेदांत शारदा से सगाई हो गई है। विक्रम ने सगाई की तस्वीरें शेयर कर लिखा, "मुझे याद नहीं कि ये दोनों कब बड़े हो गए।" वेदांत की इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक, वह छुट्टियों की योजना बनाने वाली एक वेबसाइट के सीईओ और फाउंडर हैं।

Load More