वे चाहते है कि मैं दूसरी आकांक्षा दुबे बन जाऊं: अपने एमएमएस लीक होने की खबरों पर अक्षरा
भोजपुरी ऐक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अपने एमएमएस लीक होने की खबरोें को लेकर 'आज तक' से कहा है, "परेशान हो चुकी हूं...ऐसी खबरें परेशान करती हैं।" उन्होंने कहा, "एक गैंग 2018 से मेरे पीछे पड़ा है...यहां (भोजपुरी इंडस्ट्री) काम करने नहीं दे रहा। वे चाहते हैं कि मैं दूसरी आकांक्षा दुबे बन जाऊं? उनकी ख्वाहिश पूरी नहीं होने दूंगी।"