वैज्ञानिकों ने ढूंढी आकाश गंगा जैसी सबसे पुरानी गैलेक्सी, कहा- यह नहीं होनी चाहिए थी

खगोलविदों ने 12.3 अरब प्रकाश वर्ष दूर सबसे पुरानी ज्ञात डिस्क गैलेक्सी ढूंढ निकाली है। उन्होंने बताया कि बिग बैंग के 1.5 अरब साल बाद अस्तित्व में आने के बावजूद 'वुल्फ डिस्क' बहुत व्यवस्थित है और मौजूदा मॉडल के अनुसार इसे अस्तित्व में नहीं होना चाहिए था क्योंकि शुरुआती ब्रह्मांड की ज़्यादातर गैलेक्सी 'टूटी हुई ट्रेन' जैसी दिखती हैं।

Load More