वॉर्नर ने खुद को घोषित किया 'आईसीसी मेल टिक-टॉकर' ऑफ दि डिकेड'; चहल को किया ट्रोल

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने मज़ाक में खुद को 'दशक का आईसीसी पुरुष टिक-टॉकर' बताते हुए इंस्टाग्राम पर एक एडिटेड तस्वीर शेयर की जिसमें लिखा हुआ है, "सर जी.पी. मुथु अवॉर्ड फॉर आईसीसी मेल टिक-टॉकर' ऑफ दि डिकेड।" उन्होंने युजवेंद्र चहल को ट्रोल करते हुए लिखा, "समर्थन के लिए सभी का शुक्रिया😂😂 चहल, मुझे लगा कि हम संयुक्त विजेता होंगे😂😂।"

Load More