शो में सेक्स पोज़ीशन कराए जाने को लेकर विवाद के बाद उल्लू ऐप से हटाया गया एजाज़ खान का शो

ऐक्टर एजाज़ खान के शो 'हाउस अरेस्ट' को लेकर विवाद के बाद उल्लू ऐप ने इसके सारे एपिसोड्स अपने प्लैटफॉर्म से हटा दिए हैं। शो के वीडियो वायरल हुए थे जिनमें एजाज़ कंटेस्टेंट्स से सेक्स पोज़ीशन दिखाने और लड़कियों को कपड़े उतारने जैसे टास्क देते दिख रहे थे। राष्ट्रीय महिला आयोग ने उल्लू ऐप और एजाज़ को नोटिस भेजा था।

Load More