शुक्ला जी की जगह कोई दलित भी ISS जा सकता था: शुभांशु शुक्ला पर कांग्रेस नेता उदित राज
कांग्रेस नेता उदित राज ने भारतीय वायुसेना के अधिकारी शुभांशु शुक्ला के अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) जाने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने शुभांशु के चयन पर सवाल करते हुए कहा, "शुक्ला जी की जगह...किसी दलित को भी भेजा जा सकता था।" गौरतलब है, आईएसएस में करीब 2 सप्ताह गुज़ारने के बाद शुभांशु मंगलवार को पृथ्वी पर वापस लौट रहे हैं।