शिक्षाविद विकास दिव्यकीर्ति की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, इस मामले में कोर्ट ने थमाया नोटिस
मशहूर शिक्षाविद विकास दिव्यकीर्ति को जजों पर टिप्पणी के मामले में अजमेर के एक कोर्ट ने नोटिस देकर 22 जुलाई को कोर्ट में तलब किया है। उन पर एक वीडियो में न्यायपालिका के खिलाफ अपमानजनक और व्यंग्यात्मक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप है। अदालत ने उनके खिलाफ शिकायत स्वीकार करते हुए कहा था कि उन्होंने न्यायपालिका का उपहास किया।