शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग को भंग करने पर कर रहे हैं विचार: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने कहा है, "सरकार तानाशाही शासन और आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोपों के चलते अवामी लीग को भंग करने की विभिन्न राजनीतिक दलों, संगठनों और लोगों की मांग पर गंभीरता से विचार कर रही है।" अवामी लीग बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी है जिन्होंने अगस्त 2024 में देश छोड़ दिया था।