भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने वालीं शेख हसीना से गाज़ियाबाद के हिंडन एयरबेस पर मुलाकात की है। गौरतलब है कि शेख हसीना बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शनों के बीच देश छोड़कर भारत आई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संभावना है कि वह भारत के रास्ते से लंदन (यूके) जाने वाली हैं।