शादी के 9 साल बाद भी पिता क्यों नहीं बने गौरव खन्ना? अभिनेता ने 'बिग बॉस' में बताई वजह
'बिग बॉस 19' के प्रतिभागी अभिनेता गौरव खन्ना ने शादी के 9 साल बाद भी पिता न बनने को लेकर खुलासे किए हैं। उन्होंने सह-प्रतिभागी से कहा, "मैं तो चाहता हूं लेकिन...मेरी पत्नी को (बच्चे) नहीं चाहिए...बच्चा एक बड़ी ज़िम्मेदारी होता है...मैं दिनभर काम करता हूं और मेरी पत्नी भी नौकरी करने लगी तो फिर बच्चे किसकी देख-रेख में रहेंगे।"