शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर MP में महिला को उसकी बेटी के सामने प्रेमी ने 7 बार मारा चाकू
जबलपुर (मध्य प्रदेश) में एक शादीशुदा महिला को उसके प्रेमी ने शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर कथित तौर पर चाकू से 7 बार वारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।पुलिस ने कहा कि महिला की 2-वर्षीय बेटी घटनास्थल पर मौजूद थी। बकौल पुलिस, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला कुछ वर्षों से आरोपी संग रिलेशनशिप में थी।