शादी के बाद सास को 'मम्मी' बुलाना काजोल को लगता था अजीब, उन्होंने शेयर किया किस्सा
ऐक्ट्रेस काजोल ने बताया है कि शादी के बाद उन्हें अपनी सास को 'मम्मी' बुलाना अजीब लगता था। उन्होंने कहा, "आंटी को 'मम्मी' बुलाना पड़ेगा? क्यों? मेरी एक मां पहले से हैं।" काजोल ने कहा कि उनकी सास ने कभी इस बात को लेकर ज़ोर नहीं दिया। जब काजोल की शादी हुई थी तब वह 24 वर्ष की थीं।