शादी की सालगिरह मनाने पहली बार विदेश गया अमेरिकी शख्स, 'सुपर वायरस' का हुआ शिकार
कोलाराडो (अमेरिका) का एक शख्स शादी की सालगिरह मनाने पहली बार विदेश गया और 'सुपर वायरस' का शिकार हो गया जिसके बाद वह डेनमार्क के अस्पताल में वेंटीलेटर पर है। यह शख्स पत्नी के साथ 14-दिनों की क्रूज़ ट्रिप पर निकला था। शख्स की बेटी ने कहा, "पिता को फ्लू ए, निमोनिया और सेप्सिस हुआ...जो सुपर वायरस में बदल गया।"