शादी में दुल्हन के भाई व पिता ने राजस्थान में बारातियों को तोहफे में दिए हेलमेट, हो रही तारीफ

राजस्थान के सीकर ज़िले में एक शादी में दुल्हन के भाई पवन शर्मा और पिता किशोर शर्मा ने बारातियों को सड़क सुरक्षा का संदेश देने के लिए तोहफे में हेलमेट भेंट किए हैं। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे। बकौल रिपोर्ट्स, पवन अब तक 4 शादियों में बारातियों को गिफ्ट की जगह हेलमेट दे चुके हैं।

Load More