शादीशुदा औरतें भी ले रही थीं विधवा पेंशन, 40000 महिलाएं योजना से हुईं बाहर

उत्तर प्रदेश में विधवा पेंशन योजना के सत्यापन में 40,000 अपात्र महिलाएं मिली हैं। इनमें विधवा होने के बाद दूसरी शादी करने वालीं महिलाएं, मृतका और ऐसी महिलाएं जिनके दस्तावेज़ सही नहीं हैं, शामिल हैं। गौरतलब है कि इस महीने के अंत तक अप्रैल, मई व जून महीने की पेंशन विधवाओं के खाते में भेज दी जाएगी।

Load More