शेफाली जरीवाला के निधन के बाद डॉग सिंबा ने निभाया बेटे का फर्ज़, पराग ने शेयर किया वीडियो

दिवंगत अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी ने अपने डॉगी सिंबा के साथ मिलकर ज़रूरतमंदों की मदद करने का वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर लोग 'भावुक' हो गए। पराग ने लिखा, "सिंबा एकदम तंदुरुस्त है। वह सारी रस्में निभा रहा है जो एक बेटा मां के लिए करता है...कुछ लोगों ने...उसकी हेल्थ से जुड़ी झूठी खबरें उड़ाई थीं।"

Load More