शुभांशु शुक्ला ने पीएम मोदी को बताया अंतरिक्ष से पहली बार भारत को देखकर कैसा लगा
आईएसएस गए भारतीय अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत में अंतरिक्ष से पहली बार भारत को देखने का अनुभव साझा किया है। उन्होंने कहा, "हम मैप पर अपने देश का आकार देखते हैं...वह सही नहीं होता क्योंकि हम 3डी ऑब्जेक्ट को पेपर पर उतारते हैं। भारत बहुत भव्य दिखता है...जितना मैप पर दिखता है उससे काफी बड़ा।"