शुभांशु शुक्ला ने रचा इतिहास, इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन पहुंचने वाले पहले भारतीय बने
भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। शुभांशु बुधवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:01 बजे कैनेडी स्पेस सेंटर (फ्लोरिडा) से स्पेसX फाल्कन 9 रॉकेट से एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए थे। गौरतलब है, राकेश शर्मा के बाद शुभांशु अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं।